खेड़ला ताल में छुपा पारस पत्थर
Khedla Kila खेड़ला ताल में छुपा पारस पत्थर भोपाल से लगभग 199 किलोमीटर दूर दक्षिणपूर्व में सतपुड़ा पर्वत के पठार में बसा है बैतूल जिला . यहां से लगभग सात किलोमीटर दूर कालापाठा मार्ग पर एक सीधी खड़ी पट्टी पर खेड़ला किला स्थित है . आज यह खंडहर मात्र है . कभी इसके अतीत में मशालों की लौ में हीरे जवाहरतों की जगमगाहट देखी होगी , वहीं तलवारों की धार पर रक्तपात का जलजला भी . अब तो यहां जिंदगी के नाम पर चमगादड़ों की फड़फड़ाहट , धुंधलाएं , सूनी आवाजे़ं ही है . इतिहास की वैभव गाथाओं के साथ यहां का इतिहास रहस्यमय पारस पत्थर से जुड़ा हुआ है , जिसकी तलाश में आदमी ही नहीं आत्माएं भी भटकती फिरती है . पारस पत्थर जिसे कभी किसी ने देखा नहीं है . सिर्फ उसके बारे में सुना है या पढ़ा है . शास्त्रपुराणों , क्विंतीकथाओं , दंत कथाओं , राजा - रानियों के किस्सों , जादूगर व राक्षसों की कथाओं आदि में पारस पत्थर के बारे में अनेक जानकारियां मिलती है . पारस पत्थर के बारे में कह...
Comments
Post a Comment