crime stories hindi : Netherlands men hatyaa kee aur bharat me pakada gaya | mk mazumdar

crime stories hindi : Netherlands men hatyaa kee aur bharat me pakada gaya | mk mazumdar नीदरलैंड में हत्या की और भारत में पकड़ा गया crime stories hindi : Netherlands men hatyaa kee aur bharat me pakada gaya | mk mazumdar अपराधी कितना ही चालाक क्यों न हो, वह पुलिस की पकड़ से नहीं बच सकता. क्राइम ब्रांच पुलिस ने एक ऐसे आरोपी को गिरफ्तार किया जो नीदरलैंड में हत्या करके भारत में आकर छुपा हुआ था. सीबीआई को इन्टरपोल द्वारा जानकारी मिली कि नीदरलैंड का एक नागरिक धमेंद्र दो व्यक्तियों की हत्या करके वहां से फरार होकर भारत में आकर छुपा हुआ हैं. नीदरलैंड पुलिस ने इन्टरपोल के द्वारा भारतीय पुलिस से सिफारिस की कि उक्त आरोपी को पकड़ने में उनकी मदद करें. नीदरलैंड पुलिस ने सीबीआई को एक पता दिया जहां पर धमेंद्र के छुपे होने की आशंका थी. आरोपी को पकड़ने के लिए पुलिस को काफी मशक्कत करनी पड़ी. नीदरलैंड पुलिस ने जो पता दिया था वह पूरा नहीं था. क्राइम ब्रांच की टीम ने अपने स्तर पर जांच कर किसी तरह से उस जगह का पता लगाया. वह जगह काफी दिनों से बंद है. पुलिस ने उसके मालिक का पता लगाया. नए मालिक ने प...