Posts

Showing posts from August, 2016

khandwa : पति की लाश पर प्यार की मौज

Image
15 जून की सुबह का वक्त था. लखन खंडवा के इंदौर रोड स्थित बलखड़पुरा में स्थित अपने खेत पर पहुंचा. वहां रखें लकड़ियों के दो गठ्ठर किसी ने रात में जला दिए थे. लखन पिता छगन दोंदवाड़ा का रहने वाला था. मन ही मन उसने कहा, गांव में रहने वाले जो हरामी उससे जलते हैं उन्हीं में से किसी ने इन लकड़ियों के गठ्ठर को जलाया होगा.  वह लकड़ियों के राख को देख रहा था. अचानक उसकी निगाह जले लकड़ियों के राख पर गई. उसे राख में कुछ अधजली हड्डियां दिखायी दी. उसे देखने पर मानव की हड्डियां लग रही थी. हड्डियां देख लखन घबरा गया. कहीं कुछ गड़बड़ न हो जाए. पुलिस उससे आकर पूछताछ करेंगी इसके पहले उन्हें सूचित करना होगा. देर न करते हुए लखन सीधा छैगांव माखन पुलिस स्टेशन पर पहुंच गया. वहां उसने सूचना दी कि उसके खेत में रखंे लकड़ियों के ढेर को किसी ने रात में जला दिया. अभी जब मैं वहां पहुंचा, राख में मुझे अधजली हड्डियां दिखाई दी. उसे शक है वह मानव की हड्डियां होगी. पुलिस ने सूचना को गंभीरता से लेते हुए. छैगांव माखन थाना प्रभारी एसआई पीके सांवले, अर्चना सिंह चैहान के साथ लखन के साथ मौके पर पहुंचे. मौके पर पहुंच कर पु...

Bhopal का मनीष तखतानी हत्याकांड

Image
कुंवारे प्रेमी ने ली पति की जान एसपी अंशुमन सिंह   क्राइम ब्रांच एएसपी शैलेन्द्र सिंह चैहान टीआई सुधीर अरजरिया ( जांच अधिकारी ) उस दिन जिला अदालत भोपाल में काफी चहल पहल थी. दिनांक 4 अगस्त 2016 को भोपाल के एक चर्चित मामले मनीष तखतानी हत्याकाण्ड का फैसला सुनाया जाने वाला था। 11 नवंबर 2013 को मनीष की गोली मार कर हत्या की गई थी। पुलिस द्वारा जांच में पता चला था कि हत्या उसकी पत्नी ने अपने से कम उम्र की प्रेमी से करवाया था. इस मामले की जांच पिपलानी थाने के टीआई सुधीर अरजरिया ने की थी. कोर्ट रूम में बैठे लोग आपस में चर्चा कर रहे थे. हर कोई अपनीअपनी राय दे रहा था. जिसकी वजह से वहां का माहौल शोरशराबे जैसा हो गया था. इतने में माननीय अपर न्यायाधीश महोदय अरूण शर्मा अपनी कुर्सी पर आकर बैठ गए. उन्होंने आर्डर....आर्डर के साथ अदालत की कार्यवाही शुरू करने के लिए कहा. इसके साथ ही वहां सन्नाटा छा गया. मामले की सुनवाई करें. तब तक हम मनीष तखतानी की हत्या के पांच ‘क’ के बारे में यानी क्यों, कैसे, किसने, कहां और कब की इस बारे में जान लेते हैं.  नवंबर माह...

दुर्लभ सापों की Smuggling कीमत 3 करोड़

Image
4 फीट लंबा दो मुंहा सांप भोपाल में एक बार फिर दो मुंहे सांप के साथ 6 तस्करों को पकड़ा गया . इस सांप की इंटरनेशनल मार्केट में कीमत करीब 3 करोड़ रुपए बताई गई है . इसके पहले भी ने 12 जनवरी को भोपाल में एक दो - मुंहे सांप के साथ पांच तस्करों को गिरफ्तार किया था . इंडोनेशिया , चीन और अरब देशों में जानवरों से दवा बनाने का चलन काफी पुराना है . कथित तौर पर दो मुंहा सांप से सेक्स पावर बढ़ाने की दवा बनाई जाती है . इसके अलावा अंधविश्वासी लोग तंत्र - मंत्र की आड़ में भी इस सांप की बलि चढ़ा देते है . इसके चलते सांप की इस प्रजाति के अस्तित्व पर संकट पैदा हो गया है . सांप की तस्करी का यह रैकेट मुख्य रूप से मध्यप्रदेश , उत्तर प्रदेश और हरियाणा के बीच ऑपरेट किया जाता है . धार - झाबुआ से तस्कर दो मुंहे सांप लेकर उन्हें उत्तरप्रदेश या हरियाणा पहुंचाते हैं . यहां से इन सांपों को जिंदा या फिर इनके शरीर के अलग - अलग हिस्से अरब देशांें को भेजे जाते ...