khandwa : पति की लाश पर प्यार की मौज

15 जून की सुबह का वक्त था. लखन खंडवा के इंदौर रोड स्थित बलखड़पुरा में स्थित अपने खेत पर पहुंचा. वहां रखें लकड़ियों के दो गठ्ठर किसी ने रात में जला दिए थे. लखन पिता छगन दोंदवाड़ा का रहने वाला था. मन ही मन उसने कहा, गांव में रहने वाले जो हरामी उससे जलते हैं उन्हीं में से किसी ने इन लकड़ियों के गठ्ठर को जलाया होगा. वह लकड़ियों के राख को देख रहा था. अचानक उसकी निगाह जले लकड़ियों के राख पर गई. उसे राख में कुछ अधजली हड्डियां दिखायी दी. उसे देखने पर मानव की हड्डियां लग रही थी. हड्डियां देख लखन घबरा गया. कहीं कुछ गड़बड़ न हो जाए. पुलिस उससे आकर पूछताछ करेंगी इसके पहले उन्हें सूचित करना होगा. देर न करते हुए लखन सीधा छैगांव माखन पुलिस स्टेशन पर पहुंच गया. वहां उसने सूचना दी कि उसके खेत में रखंे लकड़ियों के ढेर को किसी ने रात में जला दिया. अभी जब मैं वहां पहुंचा, राख में मुझे अधजली हड्डियां दिखाई दी. उसे शक है वह मानव की हड्डियां होगी. पुलिस ने सूचना को गंभीरता से लेते हुए. छैगांव माखन थाना प्रभारी एसआई पीके सांवले, अर्चना सिंह चैहान के साथ लखन के साथ मौके पर पहुंचे. मौके पर पहुंच कर पु...