Posts
Showing posts from October, 2016
Crime Stort: खून से सने रिश्तें
- Get link
- X
- Other Apps

Crime Stort: खून से सने रिश्तें खून से सने रिश्तें मुंबई के मुंबई सेन्ट्रल इलाके में एक बाप ने अपनी बेटी की हत्या इसलिए कर दी क्योंकि बेटी ने गैर बिरादरी में शादी कर ली थी . बाप ने बड़े ही क्रूरतापूर्ण तरीके से बेटी की हत्या कर छोटे - छोटे टुकड़े बनाकर फेंक आया था . मुंबई के बोरीवली इलाके में एक बेटे ने बाप की हत्या सिर्फ इसलिए कर दी क्योंकि बाप रिटायरमेंट के बाद मिली रकम बेटे को नहीं देना चाहता था . थाणे के भायंदर इलाके में एक पति ने अपनी पत्नी की इसलिए हत्या कर दी क्योंकि उसे अपनी पत्नी पर शक था कि उसका किसी के साथ अवैध संबंध हैं . नवी मुंबई इलाके में पत्नी ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर पति की हत्या कर दी क्योंकि पति उनके बीच कांटा बन रहा था . Crime Story: Crime Stort: खून से सने रिश्तें, mystery, suspense story in english, crime stories, crime stories hindi, murder mystery, Crime Stories Hindi, Cyber Crime, L.S.D, Mumbai Crime, dr. mk mazumdar...