Crime Stories Hindi | Bumper Inam | mk mazumdar

Crime Stories Hindi | Bumper Inam | mk mazumdar Crime Stories Hindi | Bumper Inam | mk mazumdar बम्पर इनाम मोबाइल की घंटी सुनकर अनामिका ने अपना मोबाइल आॅन किया. ‘‘हैलो, ...?’’ ‘‘989022..... नंबर आपका है?’’ दूसरी ओर से आवाज आई. ‘‘यस, लेकिन आप...?’’ अनामिका ने पूछा. ‘‘बधाई हो मैडम, आप हमारी साप्ताहिक प्रतियोगिता की विजेता है. इस बार आपका मोबाइल नंबर निकला है.’’ दूसरी ओर से आवाज आई. ‘‘... मैं कुछ समझी नहीं, आप क्या कह रहे हैं.’’ अनामिका ने पूछा. ‘‘जी, मैं ’इनाम टू इनाम’ कम्पनी का मैनेंजर राजेश हूं. कंपनी एक प्रतियोगिता करवा रही हैं. इसमें प्रत्येक सप्ताह एक चीट निकालते हैं. जिसमें मोबाइल नंबर व टेलीफोन नंबर लिखे होते है. चीट निकालने पर उसमें लिखे नंबर वाले कपल को उस सप्ताह का विजेता माना जाता है. इस सप्ताह आपका नंबर निकला है. इसीलिए इस बार की विजेता आप है और आपको विदेश घुमने का मौका मिल रहा है.’’ ‘‘क्या......?’’ विदेश जाने की बात सुनकर अनामिका खुशी से पागल हो गयी. उसे कुछ सुझ नहीं रहा था कि वह राजेश को क्या जवाब दें. ...